Chattisgadh Korba कोरबा जिले के शाडा कॉलोनी दर्री स्थित देसी दारू दुकान लाटा में शराब के शौकीन लोगों ने देसी शराब की बोतलों में पानी मिलावट की शिकायत को लेकर जमकर हंगामा किया हंगामा करने वाले शराब प्रेमियों का कहना था कि शराब में पानी मिला कर दिया गया था
जिसके बाद वे वापस दुकान गए तो वहां कर्मचारियों ने उनको बोला कि सारी पेटीयां बिलासपुर से ही आ रही है हम यहां पर कुछ नहीं कर रहे लेकिन जब कर्मचारियों ने शराब की पेटियां दिखाई तो उसमें सील को लेकर सारी पोल खुल गई क्योंकि शराब के ग्राहक ने बताया कि वह जो सीसी ले गया था उसमें सील ऊपर चिपकी हुई थी और अभी जो पेटी दिखा रहे हो सभी में सील नीचे लगी हुई है शराब दुकान के कर्मचारी पहचान के लिए सील को ऊपर नीचे रखकर बेच रहे थे ताकि असली और पानी मिलावट मिलावट कि शीशीयों
की पहचान हो सके फिलहाल जागरूक शराब प्रेमी के चलते असली और नकली की पहचान हो पाई वरना सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों ने शराब प्रेमियों से पैसे लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है क्योंकि पानी मिला रहेगा तो नशा कम होगा और शराबी फिर ज्यादा मात्रा में शराब पीने दुकान पहुंचेंगे जिससे शराबी का नशा भी पूरा होगा और आपकारी विभाग का कोटा भी पूरा हो जाएगा लेकिन बजट तो उसके परिवार का बिगड़ता है