WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
उपलब्धिकोरबाछत्तीसगढ़मनोरंजनरायपुर

मोर छइहा भुंईया ” फिल्म के 22 साल बाद बनी दूसरी “मोर छंड़हा भुंईया, पठान का डट कर सामना कर रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ” ले चल्लूं अपन दुवारी’

Spread the love

Netagiri.in—-*पूजा शर्मा (मोहनी एल्बम फेम) शील वर्मा की लवस्टोरी केमेस्ट्री फिल्म “ले चलहुं अपन दुवारी” का प्रदेश में जबरदस्त रिस्पॉन्स —

  1. कोरबा निहारिका और चित्रा टाकीज सहित देश के 10 सेंटर्स में दर्शको की भीड़भाड़ …. रायपुर.. “पॉपकार्न फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता देवनारायण साहू और उत्तरा कुमार साहू फिल्म के लेखक

कौस्टन साहू और डायरेक्शन मृत्युंजय सिंह की आगामी 13 जनवरी को ‘ले चलहु अपन दुवारी “पूरे देश में दर्शित हुई फिल्म का देश में बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा छतीसगढ़ी दर्शक शुद्ध परिवारिक फिल्म को बहुत पसन्द कर रहे है फिल्म खास बात ये है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म में पहली बार कैमरे में बेहतरीन तरीके से फिल्मांकन किया है युवा ऊर्जावान क आरूषि बागेश्वर ने.. फिल्म की सूटिंग छत्तीसगढ़ के विभिन्न रोमांटिक एवं दर्शनीय स्थानों पर की गई है। निर्माताओं ने बता कि फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर केंद्रित है! इस फिल्म में देश ेम के साथ साथ, इमोशन एवं कॉमे का भी भरपूर समावेश किया गया है! फिल्म निर्माण में कहीं से कोई कमी न रह जाय इसके लिए सभी आधुनिक तकनीक व

योग किया गया है! इसके लिए पूरी टेक्निकल टीम मुम्बई से छत्तीसगढ़ आयी थी। फिल्म मेकिंग की पूरी टीम नव युवाओं रित है और इन लोगों ने भरपूर जज्बे, उमंग, उत्साह के साथ अपने काम को बखूबी से अंजाम दिया है। फिल्म के लेखक डायरेक्टर एवं डीओपी सभी पच्चीस से तीस साल के बीच के युवा है! सभी युवा टीम का इरादा दर्शकों के बीच ऐसी फिल् परोसने का है जिसे देखकर दर्शक बार- बार फिल्म को जरूर देखना चाहें और यह फिल्म छालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपन अलग मुकाम बना सके!

फिल्म में छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों के साथ ही मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी काम किया है। नायक व भूमिका में शील वर्मा “एवं नायिका पूजा शर्मा’ (मोहनी एल्बम फेम) हैं! इसके साथ साहेबदास मानिकपुरी, अक्ष वर्मा, विजय मिश्र, नरेंद्र दासुखा ने फिल्म में अहम किरदार निभाया है। फिल्म संगीतम वर्मा,तुषान्त कुमार एवं तुषान्त सोलंकी व सिद्धान्त निराला ने गानों को कर्णीय बनाया है द्य फिल्म को एडिट किया है संटू ने तो एन्टिडक्शन अब्दुल वाहिद ने फिल्म की पूरी टीम को आशा ही नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि “ले चल अपन दुवारी’ फिल्म दर्शकों के बीच धीरे धीरे अलग पहचान बनाने में जरूर सफल होगी!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!