WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

सोता रह गया नगर निगम कोरबा और यहां केबल ऑपरेटर सरकार को लगा रहे करोड़ों की राजस्व क्षति, शिकायत के बाद एक गिरोह के 14 लोगों पर FIR अन्य केबल ऑपरेटरों की भी जांच हो तो टेक्स चोरी का हो सकता है बड़ा खुलासा

Spread the love

Chhattisgarh Korba छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में केबल टीवी सेटअप बॉक्स के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है सेटअप बॉक्स के नाम पर यहां पर एक सक्रिय गिरोह ने एक सेटअप बॉक्स के आईडी नंबर पर फर्जी तरीके से अलग-अलग कनेक्शन देकर जहां एक और अवैध कमाई की वहीं सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाई है शिकायतकर्ता ने दर्री थाने में पुलिस को लिखित नामजद शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने जांच कर मामले को धारा 420 / 34भा.द.वि. तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसके बाद अन्य केबल ऑपरेटरों में भी हड़कंप मचा है क्योंकि लगभग सभी केबल ऑपरेटरों ने इस तरह के काले कारनामे किए हैं हालांकि यह शिकायत ना आती तो इतने बड़े भ्रष्टाचार का पोल नहीं खुलता अब जब मामला सामने आ ही गया है तो अन्य केबल ऑपरेटरों की भी अगर जांच की जाए तो बहुत बड़ा भ्रष्टाचार सामने आएगा जिले में नगर निगम विभाग भी निसक्रिय बना हुआ है क्योंकि जीएसटी आने के बाद केबल कर वसूली आबकारी विभाग के अधिपत्य से बाहर हो गई है और अब यह जिम्मेदारी नगर निगम के पास है तो केबल ऑपरेटरों से कर वसूली कर सरकार के खजाने में जमा करेगा लेकिन यहां भी जिम्मेदार अधिकारी निष्क्रिय निकले या यूं कहें कि यहां भी चढ़ावा चढ़ा रहा है वरना केबल ऑपरेटरों की मनमानी और शिकायत पुलिस के पास पहुंचने पर भी संज्ञान न लेना कहीं ना कहीं अगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी की निष्क्रियता या मिलीभगत को दर्शाता है इस मामले में जब हमने नगर निगम के अधिकारी अखिलेश शुक्ला से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया फिलहाल प्रार्थी ने जो मामले की शिकायत की है वह चौंकाने वाली है जो कि इस प्रकार है
आवेदन है-

प्रति श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पुलिस थाना दर्री जिला कोरबा छ0ग0 विषय जयपाल सिंह ऊर्फ विक्की गुलाटी अंजन चौधरी, उदय प्रताप सिंह, भास्कर चटर्जी, पुरूषोत्तम कर्ष, करन सिंह ठाकूर, संतोष पटेल, आशीष नामदेव राजीव पंजारिया, बृजेश यादव, प्रकाश गुप्ता, अजय गुप्ता सतीश वेद पुरी गोस्वमी, गंगापुरी गोस्वामी एवं उनके अन्य सहयोगियों के विरूद्ध उचित दंडात्मक कार्यवाही किय जाने बाबत महोदय, निवेदन है कि मैं अरविंद सिंह पनवार पिता हरि सिंह पनवार निवासी 63 न्यू देवास रोड इंदौर मध्य प्रदेश का हूं मैं केबल संचालन व केबल लाइन लीज पर लेकर काम करने का व्यवसाय मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में विगत 2011 से कर रहा हूं। 2014 में वंदे मातरम केबल से जुडकर कोरबा में अलग अलग जगह में केबल लीज पर लेकर और वंदे मातरम केबल नेटवर्क के साथ मिलकर डायेक्टर कनेक्शन का कार्य पर अपना रोजगार चलाता हूं। मैं स्थायी निवासी इंदौर मध्यप्रदेश का हूं इस लिये कभी कोरबा तो कभी मध्यप्रदेश में रह के अपना कार्य करता हूं किन्तु कोविड 19 वैश्विक माहामारी के समय से मैं अपना गृह निवास इंदौर में स्थायी रूप से चला गया था और लंबे समय तक यहां नहीं आने पर विक्की गुलाटी, अंजन चौधरी, उदय प्रताप सिंह, भास्कर चटर्जी, पुरूषोत्तम कर्ष, करन सिंह ठाकूर, संतोष पटेल, प्रकाश गुप्ता, आशीष नामदेव व अन्य के द्वारा कनेक्शनो पर अपना मालिकान हक जमाकर लाईनो पर स्वयं कार्य करने लगे। 01 अगस्त 2020 को मैं जब वापस आया और मैंने अपना हिसाब मांगा तो मुझे घाटा दिखाकर अर्थात कनेक्शन सेटअप बाक्स में कमी बताकर उससे होने वाली आय को स्वयं वसूल कर अलग से उपयोग उपभोग करने लगे मेरे द्वारा सेटअप बाक्स की संख्या व सर्वे करने की बात कहने पर उन लोगो ने मुझे मना कर दिया मेरे द्वारा गुप्त रूप से सर्वे करवाने पर मुझे कनेक्शनो की संख्या में कोई कमी नहीं दिखी मैंने सेटअप बाक्स के सबक्रिशन आई0डी0 के नम्बरो का मिलान करा तो मुझे बडी गडबडी दिखी एक ही सबक्रिशन आई0डी0 के 3 से 4 डिब्बे लाईनो पर चल रहे है। जिसे साधारण भाषा में क्लोनिंग बाक्स बोला जाता है। यह एक डिजिटल साईबर क्राईम है। यह एक बडा दंडनीय अपराध है। यह साइबर क्राईम में आत है यह एक एकेले व्यक्ति का काम नहीं है। इसमे पूरा एक गिरोह शामिल है जिसे जयपाल सिंह गुलाटी संचालित करता है। क्लोलिंग बाक्स बनाकर ये मौजूदा एम0एस0ओ0 केन्द्र सरकार को प्रतिमाह लाखो रूपये का आर्थिक नुकसान पहुचा रहे है। मैंने तुरंत 21/09/2020 को बालको थाने में आवेदन दिया जिसकी प्रति इस आवेदन के साथ संलग्न है। जब इसकी जानकारी गिरोह के सरगना जयपाल सिंह गुलाटी को लगी तो उसने मुझे करन सिंह ठाकूर के घर बुलाकर जान से मारने की धमकी दी और वंदेमातरम केबल नेटर्वक कंपनी का फर्जी रिकव्हरी नोटिस दिया जिसमें अवैध तौर पर मुझसे 8,00,000/- (आठ लाख रूपये) की रिकव्हरी मांगी जिसकी प्रति मैं इस आवेदन के साथ संलग्न कर रहा हूं। इसी गिरोह के अन्य सदस्यो ने मेरे पास रखे मेरे दस्तावेज जिसमें चेकबुक, पेन ड्राईव मुझसे छिन लिये और मुझे कोरबा छोडने की धमकी और वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी पिछले माह किसी ने मुझे फोन कर के बताया कि विक्की गुलाटी अपने नेटर्वक जमनीपाली तहसील दर्री की एक होटल शिवायल में एक ही नम्बर दो डब्बे होटल के अलग अलग रूम में चला रहा था उसी प्रकार उसी होटल में मेरे नाम से फर्जी आई0डी0 बनाकर एक ही नम्बर के दो डब्बे अलग अलग रूम में चला रहा था ताकि अगर फसने की बात आये तो मेरे नाम के आई0डी0 दिखाकर बच सके, जिसकी डिटेल जब मैंने निकाली तो मुझे ज्ञात हुआ कि, यह सही है अपने एम0एस0ओ0 और पाटनरो को भी धोखा दे रहे है मेरे नाम का उपयोग कर आई0डी0 बनवा रखी है इसमें सारी डिटेल जैसे मोबाईल नंबर, ई-आई0डी0, आफिस एड्रेस सब अपनी मर्जी का डालकर मेरे नाम से गलत काम कर रहे है इसमें यह सभी लोग शामिल है। यह गिरोह पे नेट द्वारा निर्मित सेटअप बाक्स का क्लोन बनाकर अवैध केबल का अवैध लाभ प्राप्त कर रहे है। पे नेट कंपनी द्वारा निर्मित सेटअप बाक्स का क्लोन बनाकर यह गिरोह अन्य जगहो पर ऐसा ही कार्य कर रहा है जिसमें राजीव पंजारिया, बृजेश यादव उनका साथ दे रहे है जो कि अन्य शहर में पे नेट कंपनी के बाक्स का डिस्रीाकबुटर शीप लेकर स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे है। यह एक बहुत बडा खोटाला है जिसके द्वारा एम0एस0ओ0 और केन्द्र सरकार को लाखो रूपये का नुकसान हो रहा है। इसमें पे नेट कंपनी जो कि बैंक क्रप्ट हो चुकी है। उसके कुछ उच्च अधिकारी भी शामिल है। इस क्लोंनिंग का फायदा उठाकर कोरबा शहर के एक अन्य एम0एस0ओ0 के मैनेजर अजय गुप्ता और उसके साथ शामिल आपरेटर वेदपुरी गोस्वमी, गंगापुरी गोस्वामी व अन्य अपरेटर अपने आधे कनेक्शनो पर पे नेट के डिब्बे लगाकर उन्हे क्लोन कर बाजार में चला रहा है। अत: निवेदन है कि उक्त लोगो के विरूद्ध उचित दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!