कोरबा। पुराने शहर के वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मणबन तालाब में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। सोमवार की शाम को दो युवकों ने भाजपा प्रत्याशी और उसके पार्षद भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज की गई है।
युवक प्रमोद श्रीवास और आनंद श्रीवास प्रमोद शिकायत लेकर सोमवार की शाम को कोतवाली थाना पहुंचे थे। जिन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में समाज की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें हम लोगों ने प्रत्याशी से सवाल जवाब किया था। तब भी समाज के कुछ पदाधिकारी ने हमें देख लेने की धमकी दी थी।
आज शाम को जब हम चुनाव प्रचार में निकले। तब कुछ विरोधी प्रवृत्ति के लोग लक्ष्मणबन तालाब के पास हमें मिल गए। हमारे घर की महिलाएं भी थी। हम दोनों पर हमला कर दिया। वे महिलाओं को भी गाली गुप्तार कर रहे थे।
खासतौर पर हम दोनों को ही टारगेट किया गया। हमारे सिर और हाथ पैर में चोट आई है। यह जानलेवा हमले की तरह था। जिसे भाजपा प्रत्याशी और उनके भाई ने हम पर कराया है। हमने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। यह सरासर दबंगई करते हुए गुंडागर्दी करने का कृत्य है। जिस पर हम ठोस कार्रवाई की गुहार लगाने थाना पहुंचे हैं।
*कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा के तहत दर्ज किया मामला
इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस मारपीट के बाद घायल युवकों का बयान दर्ज करते हुए। तीन युवकों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 294,506 के तहत तीन लोगों पर गौतम दास महंत, दीपक साह, समीर के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है