- जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा की विभिन्न मुद्दों को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी, बैठक में लिए गए कई जरूरी निर्णय
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा की विभिन्न मुद्दों को लेकर आज बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिले और विभिन्न खंड से सैकड़ो पदाधिकारी और सेनानी शामिल हुए *गंगानगर दीपका रोड स्थित सुरेन्द्र राठौर जी के गृह कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में अति आवश्यक बिन्दुओ पर चर्चा हुई
जिसमे मुख्य *विषय रहे :*
“रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्यासी गोपी साहू को विजयी बनाने चुनावी सहयोग के सम्बंध में चर्चा”
नगर पालिका और पंचायत चुनाव में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्यासी को चुनावी मैदान में उतारे जाने के विषय में चर्चा
*देवारी त्योहार के बाद कोरबा में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सतत संगठन विस्तार और जन सम्पर्क किये जाने ब
ऊपर चर्चा
* बैठक में सदन अनुशार अनेको जरूरी विषयो पर बातचीत एवं विचार विमर्श किया गया
*बैठक में मुख्य रूप से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर जी,
जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, जिला महामंत्री बादल दुबे, जिला संगठन मंत्री सुरेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजीव गोस्वामी सहित पार्टी के दीपका खंड अध्यक्ष नोभित लाला साहू, दीपका खंड महामंत्री महावीर यादव, छुरी खंड अध्यक्ष देव हंस, कोरबा शहर अध्यक्ष हरि चौहान सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे*
*साथ ही छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी, जिला संयोजक नवल साहू, कुशमुण्डा खंड अध्यक्ष कमलेश यादव उपाध्यक्ष सूर्य देव, पाली खंड संयोजक अंकित प्रजापति राकेश यादव सहित संगठन के अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे* *छत्तीसगढ़िया महिला क्रान्ति सेना से चमेली और मुश्कान दीदी उपस्थित रहे*
इस दौरान सर्व सहमति से
*छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद खांडे एवं बांकी मोंगरा खंड अध्यक्ष की नवीन जिम्मेदारी राजा श्रीवास को सौपी गयी*
जिसका समर्थन सभी ने किया ै