ब्रेकिंग कोरबा— कोरबा जिले के दीपका थाना चौक में आज सुबह से ग्रामीणों ने चक्का जाम कर आवागमन बाधित कर दिया भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि कल शाम हुए एक्सीडेंट में मृतक के परिवार जनों की शिनाख्त के बिना डेड बॉडी को उठा लिया गया एवं मौके पर मुआवजे की राशि भी वितरित नहीं की गई जिसके चलते मुआवजे की मांग को लेकर दीपका थाना चौक का घेराव किया गया है आपको बता दें कि कल शाम 5:00 बजे दीपका चौक से बाईपास
हल्दी बाजार रोड पर हिंद कंपनी का ट्रेलर कोयला लोड करने खदान की ओर जा रहा था इसके पहले सामने से आ रहे एक अन्य ट्रेलर को बचाने के चक्कर में हिंद कंपनी का ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ड्राइवर सागर केरकेट्टा की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल है जिस की स्थिति नाजुक बताई जा रही है पहले भी स्थानीय ग्रामीणों ने खदान में चल रहे ट्रकों के आवागमन की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने एवं दीपका नगर पालिका में आम जनों के लिए बनाई गई गौरव पथ को भारी वाहनों से मुक्त कराने 2 दिन पहले चक्का जाम किया था जिसमें 2 दिन अवरोध के बाद पुनः गौरव पथ को भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया जिससे एक्सीडेंट की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं खदान क्षेत्रों में कोयला लोड की गाड़ियां चलने एवं आम जनों के लिए बनाई गई सड़कों पर अव्यवस्थित ट्रकों के चलने से और यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के चलते आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं