● थाना गिधौरी पुलिस द्वारा ग्राम कुम्हारी में रुपए पैसों का हार जीत लगाकर जुआ खेलने वाले 07 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपी जुआरियों से ₹2650 नगद एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त
● आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 03 एवं पृथक से धारा 151 जा.फौ के तहत की जा रही है कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिधौरी निरीक्षक के.सी.दास के निर्देशन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा अंवैधानिक कार्यों में लिप्त अपराधिक तत्वों की धरपकड़ कार्यवाही* लगातार जारी है। इसी क्रम में आज *दिनांक 16.02.2024 को थाना गिधौरी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुम्हारी में रुपए पैसों की हार जीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने वाले 07 जुआरियो* को गिरफ्तार किया गया है। *आरोपियों से ₹2640 नगदी एवं 52 पत्ती ताश जप्त* किया गया है। आरोपी जुआरियों के विरुद्ध थाना गिधौरी में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 03 एवं पृथक से धारा 151 जा.फौ के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। थाना गिधौरी पुलिस द्वारा अवैध कार्यों में लिप्त असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।
आरोपियों के नाम
01. सकुराम नवरत्न पिता किशन राम नवरत्न उम्र 47 वर्ष
02. लक्ष्मी प्रसाद नवरत्न पिता लहाराम नवरत्न उम्र 30 वर्ष
03. जगन्नाथ नवरत्न पिता आगश राम उम्र 28 वर्ष
04. किशन नवरत्न पिता कैलाश नवरत्न उम्र 22 वर्ष
05. तिलक राम नवरत्न पिता संत राम नवरत्न 55 वर्ष
06. संतोष नवरत्न पिता शंकर लाल नवरत्न उम्र 40 वर्ष
07. दीपक नवरत्न पिता कैलाश नवरत्न उम्र 28 वर्ष
सभी निवासी ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी
जुआ रेड कार्यवाही में सात आरोपी को भेजा जेल