कोरबा 07 अक्टूबर 2024/ जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद अंतर्गत सभी 30 वार्डो में विभिन्न विकास कार्य नाली निर्माण, सीसी रोड़ सहित अन्य 55 कार्य के लिए 4 करोड़ 15 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा राशि स्वीकृत किए जाने से नवगठित नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में कार्य स्वीकृत होने से वार्ड में व्याप्त समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
स्वीकृत कार्य अंतर्गत पुरेना बस्ती में शास. स्कूल से रामसिंह घर तक सी.सी. रोड निर्माण 3.50 लाख, बांकी खदान के पास से मड़वाढोढा तक बी. टी. रोड रिन्युवल 13.13 लाख, मेन रोड से भीमसेन घर तक सी.सी. रोड निर्माण 2.81 लाख, बहादुर घर से समारू घर तक सी.सी. रोड निर्माण 4.74 लाख, प्रभात घर से कुषवंत घर तक सी.सी. रोड निर्माण 4.74 लाख , शीतला मंदिर से देव टेंट हाउस से होते हुए ट्रांसफार्मर तक सी.सी. रोड निर्माण 6.9 लाख, छ.ग. पब्लिक स्कूल से मंगल बिंझवार के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 7.31 लाख, मोंगरा बस्ती, जर्जर मुक्तिधाम में प्रतिक्षालय, जलाने का शेड, बाउंड्री वॉल का मरम्मत, पोस्ट मार्टम कक्ष मरम्मत, सी.सी. रोड, पानी के लिए बोरवेल, बिजली व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाईट 30.25 लाख, बहादुर अण्डा वाले के घर से पाल गुरूजी के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण 4.43 लाख, मेन रोड से रावण मैदान होते हुए हरिशंकर घर तक सी.सी. रोड निर्माण 2.84 लाख, पानी टंकी नवाब अली के घर से देवांगन के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 8.12 लाख, कुमारी घर से संतराम के घर तक सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण 5.89 लाख ,गणेश गुप्ता घर से रामकुमार साहू के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 8.12 लाख, गुरुद्वारा मोहल्ला में मैदान अली के घर से महाराज के घर तक आर. सी. सी. नाली निर्माण 10.49 लाख, मेन रोड चंडी मंदिर से शिवम टी.वी. स्टोर तक सी.सी. रोड निर्माण 4.74 लाख, लखपत शर्मा के घर से मेन रोड तक सी.सी. रोड निर्माण 4.74 लाख, लखपत के घर के पास आर.सी.सी. कलवर्ट निर्माण 1.04 लाख, पानी टंकी एम. जी. व्ही. एम. स्कूल से सरदार घर तक सी.सी. रोड निर्माण 8.12 लाख ,शांतिनगर सामुदायिक भवन से साहू टेलर के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण 8.52 लाख, पटेल मोहल्ला जंगल साईड तूफानी घर से गोपाल दास के घर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण 13.80 लाख, जंगल साईड सिदार मोहल्ला हरि साहू के घर से गीता बड़ा के घर तक सी.सी. रोड 3.4 लाख, शा. प्रा. शाला बांधापारा में शौचालय एवं किचन शेड निर्माण 7.23 लाख, विशेष अग्रवाल के घर के सामने से तिलकराम चौहान के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 7.31 लाख दुर्गा पण्डाल से लक्ष्मीबाई चौहान तक सी.सी. रोड निर्माण 7.31 लाख, मनोज साहू के घर से आंगनबाड़ी तक आर. सी.सी. नाला निर्माण 6.29 लाख, बनवारी साईड से अम्बेडकर नगर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण 8.39 लाख, अम्बेडकर चौक से रमेश केसरी के घर तक सी.सी. रोड एवं रिटेनिंग वॉल 2.07 लाख, चौपाटी से विनायक स्कूल तक सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण 13.26 लाख, सनसाईन स्कूल से दीपक कर्ष के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 3.25 लाख, गोविंद के घर से कोटवार मोहल्ला हीराबाई चौहान के घर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण 13.26 लाख, जुगल साहू के घर से मनोज चौहान के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 8.53 लाख, कटाईनार शिव मंदिर चीफ हाउस से खेत वाले रास्ते होते हुए मेन रोड तक सी.सी. रोड निर्माण 3.65 लाख का कार्य, गुड़ीपारा सामुदायिक भवन से सेवकदास घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण 4.74 लाख, गुड़ीपारा सामुदायिक भवन से सेवकदास घर तक सी.सी. रोड निर्माण 8.39 लाख, मनकू घर से साईं मंदिर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण 13.26 लाख, राजा ठेला घर से राजेन्द्र यादव एवं गायत्री साहू के घर होते हुए राठौर जनरल स्टोर तक सी. सी. रोड निर्माण 6.9 लाख, तिहारू चौहान के घर से मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड निर्माण 16.24 लाख, जयस्तंभ से ओम कुर्रे के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 7.58 लाख, दयानंद चौधरी के घर से पप्पू पोद्दार के घर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण 10.35 लाख, मड़वाढोढ़ा के अगरिया मोहल्ला में जतन घर से मसतराम घर तक सी.सी रोड 2.37 लाख, मड़वाढोढा में गांधी चौक से शत्रुघन घर तक सी.सी. रोड निर्माण 3.55 लाख, सड़कपारा बुधवार यादव घर से राहुल किराना तक सी.सी. रोड निर्माण 2.37 लाख, गांधी चौक से डॉ. कंवर घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण 8.39 लाख, राजू साहू के घर से रवि घोषाल के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 7.10 लाख, रवि घोषाल के घर से कौशल्या देवी के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण 6.29 लाख, उड़िया मोहला शांतिनगर सांस्कृतिक मंच से मउथराम सारथी के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 3.55 लाख, बजरंग चौक से चुनचुनी बस्ती तक सी.सी. रोड निर्माण 19.28 लाख, पप्पू काले के घर से कन्हैया के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 10.66 लाख, पटेल वस्त्रालय से नागेन्द्र के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 10.80 लाख, स्कूल से महंत पारा तक सी.सी. रोड निर्माण 11.04 लाख, राधेलाल देवांगन घर से सूर्या यादव घर तक सी.सी. रोड निर्माण 8.26 लाख का कार्य, वैष्णव महाराज के घर से सुनील महंत के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 7.10 लाख, आर्यन स्कूल से पूरब किराना तक सी.सी. रोड निर्माण 8. 34 लाख का कार्य, श्याम सुन्दर के घर से बहराता लाल कश्यप के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 1.62 लाख, कटाईनार मुक्तिधाम से मेन रोड़ तक सीसी रोड़ निर्माण 0.71 लाख का कार्य शामिल है।