WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
SECLउपलब्धिकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

खदान के डीजल चोरों पर दीपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 आरोपियों के साथ बड़ी मात्रा में जप्त किया गया डीजल, प्रभारी के तेवर से डीजल चोरों में दहशत का माहौल

सुरक्षा निरीक्षक के लिखित शिकायत पर दीपिका पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

खदान के डीजल चोरों पर दीपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 आरोपियों के साथ बड़ी मात्रा में जप्त किया गया डीजल

रबा,SECL की गेवरा परियोजना खदान से डीजल चोरी की शिकायत पर रात 9 बजे मुखबिर की सूचना पर बड़ी डीजल चोरी पकड़ी है।

खदान में सांठगांठ से सक्रिय डीजल चोर सालिक राम और अजय के संरक्षण में चोरी में संलिप्त इन दोनों सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बोलेरो क्रमांक CG-12 BE-1156 और CG-12 BN-4146 में सवार 11 व्यक्तियों ने खदान में खड़े वाहनों और मशीनों से 2659 लीटर डीजल चोरी कर लिया, जिसकी कुल कीमत 2,48,456 रुपये बताई गई है।

गेवरा के सुरक्षा निरीक्षक नंदलाल राय ने दीपका पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग बोलेरो वाहनों में डीजल चोरी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सुरक्षा प्रहरी राकेश कुमार सिंह और सुधीर कुमार के साथ वे मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि डोजर क्रमांक 906, 194, 145 और डम्पर क्रमांक 4137, 95225 के पास डीजल बिखरा हुआ था और चोरी के संकेत मिले थे।

चेकिंग के दौरान पता चला कि डोजर और डम्पर से कुल 2659 लीटर डीजल कम है। इस घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद थाना दीपका में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ डीजल चोरी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर सभी 11 आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दाखिल कराया है।

0 आरोपियों के नाम

शशी चौहान पिता पंचराम चौहान उम्र 25 साल साकिन केसला थाना हरदीबाजार
सलिक राम उइके पिता विरेन्द्र सिंह उइके 30 साल साकिन खलारी पारा नोनबिर्रा थाना पाली
अजय दास महंत पिता मंगलदास महंत उम्र 26 साल साकिन पचपेढी थाना उरगा हा.मु. विजय नगर दीपका थाना दीपका
नवलसिंह राज पिता प्रेंमसिंह राज उम्र 33 साल साकिन नोनबिर्रा थाना दीपका
निलेश यादव पिता सहेत्तर लाल यादव उम्र 20 साल साकिन केसला थाना हरदीबाजार
संदीप कुमार श्रोते पिता गौतम सिंह श्रोते उम्र 18 साल साकिन सिरकी थाना दीपका
मयाराम निर्मलकर पिता स्व.कृपाराम निर्मलकर उम्र 31 साल साकिन विजयनगर दीपका
रितेश दास पिता रामायण दास उम्र 20 साल साकिन महुआडीह थाना हरदीबाजार
संजय चौहान पिता अजीत चौहान उम्र 20 साल साकिन केराकछार थाना दीपका
रघु बिझंवार पिता दुजराम बिझंवार उम्र 20 साल साकिन केसला थाना हरदीबाजार
ओमप्रकाश कंवर पिता विश्राम सिंह कंवर उम्र 27 साल साकिन जमनी मुडा थाना पाली के कब्जे से 58 जारीकेन में 2030 लीटर डीजल और घटना में उपयोग किए 2 नग बोलेरो वाहन को जप्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!