Netagiri.in—कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों से चर्चा की जहां उन्होंने केंद्र की योजनाओं का बखान किया तो वही कोरबा लोकसभा में प्रत्येक ग्राम पंचायत को 25-25 लाख देने की बात कही है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अभी भी बिजली पानी और सड़कों की समस्या पर बरकरार है कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर और विकास शून्य की बात कहते हुए सुश्री सरोज पांडे ने विपक्ष को भी घेरा
और कहा कि भाजपा प्रत्याशी जीतने के बाद क्षेत्र में चौमुखी विकास होगा बाहरी प्रत्याशी के भ्रामक प्रचार किये जाने को लेकर उन्होंने करारा प्रहार करते हुए उन्होंने प्रश्न किया कि मैं छत्तीसगढ़ की बेटी बाहरी कैसे हो गई? कांग्रेस के सोनिया गांधी,भूपेश बघेल, शिव डहरिया, देवेंद्र यादव और ज्योत्सना महंत ही अपने क्षेत्र में चुनाव नहीं लड़ रहे। राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में इस प्रकार की बातें किसी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। राहुल गांधी स्वयं ही वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के परिवारवाद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवार की नीति ही चल रही है। केंद्र में गांधी परिवार चल रहा है तो स्थानीय स्तर पर महंत परिवार का नाम चल रहा है। कहीं भी देख लो राहुल गांधी के पिताजी, दादी व अन्य लोगों का नाम लिखा है। कोरबा मेडिकल कालेज को स्व. बिसाहू दास महंत के नाम कर कांग्रेस ने आदिवासी कंवर समाज की अनदेखी की है जबकि लोकप्रिय आदिवासी नेता स्व. प्यारेलाल कंवर के नाम पर मेडिकल कालेज का नामकरण किया जाना था जो आखिर क्यों नहीं किया गया इसी तरह विपक्ष पर निशाना साधते हुए सरोज पांडे ने पत्रकारों का जवाब भी दिया और अपनी जीत का दावा किया