WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़राजनीति

भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह और भाजपा प्रत्याशी सार्वजनिक रूप से मांगे माफी, नहीं तो भाजपा प्रत्याशी का करेंगे बहिष्कार….. युवा मानिकपुरी विकास समिति की प्रेस कॉन्फ्रेंस…

Spread the love

Netagiri.in—युवा मानिकपुरी विकास समिति के पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए आज बड़ी घोषणा की है जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के कोरबा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह द्वारा स्वर्गीय विसाहू दास महंत एवं स्वर्गीय प्यारे लाल कंवर के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है और ऐसा नहीं करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करने की बातें भी कही है शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा है कि

 

स्व. बिसाहू दास महंत जी हमारे छग राज्य के महापुरुष रहे है और महंत समाज के पुर्वज समाज के प्रेरणा और समाज के आदर्श रहे है, जिसको समस्त छत्तीसगढ़िया समाज भी इनके आदर्श मानती है. अभी कुछ दिन पूर्व न्यूज पेपर और सोशल मिडिया के माध्यम से देखा गया है कि है, अभी कुछ जोशी सरोज पाडेय और डॉ राजीव सिंह भाजपा अध्यक्ष जिला कोरबा के द्वारा हमारे आदरणीय परम श्रदेय बिसाहू दास महंत जी के नाम पर मेडिकल कालेज खोला गया, परंतु सम्मानीय महंत जी को अपमानित करत हुये यहा कहा गया है कि, सम्मानीय स्व प्यारे लाल कंवर जी का नाम लेते हुऐ कंवर समाज के घोर अपमान किया गया है. ये सब बाते सामने आ रही है, जिसमें छत्तीसग में निवासरत महत समाज और कंवर सामाज को आपस मतभेद पैदा करने व लडवान का प्रयास किया जा रहा है, और आपसी भाईचारा समाजिक सहोद्र को इन लोगो द्वारा अपनी राजनितिक रोटी सेकने के लिये समाजीक माहौल को खराब करने क प्रयास किया जा रहा ।

जिसे हमारे महंत परिवार ओर पनिका समाज घोर निंदा करता है। अ चेतावनी देते हैं के आगे भविष्य में हमारे पूर्वज स्व. बिसाहू दास जी के नाम से किन प्रकार की ब्यान बाजी व टीका टिप्पणी ना करे।

स्व. प्यारे लाल कंवर जी भी छत्तीसगढ़ राज्य के महापुरुष ओर अविभाज मध्य प्रदेश राज्य में उप मुख्यमंत्री रहे, जो हमारे लिऐ गर्व की बात हैं. वो भी छत्तीस समाज के पूर्वज व आदर्श रहे है, दोनों समाज के हमेशा आत्मीय संबंध रहा है।

सरोज पाडेय ओर राजीव सिह महंत समाज से सार्वजनिक रूप से महंत समाज से माफी मांगे वरना हमारा महंत समाज लोकसभा प्रत्याशी का बहिष्कार करते है।

और हमारी अपील है जितने भी प्रत्याशी उन सभी से निवेदन करते है के जाति धर्म वर्ग के नाम वोट बैंक की राजनीति ना करे, देश के विकास छत्तीसगढ़ राज्य के विकास, रोज महगाई, शिक्षा, हासपीटल, सडक विकास इत्यादि विषयों मे को लेकर चुनाव लडे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!