Less than a minute
कोरबा,छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली-तानाखार के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिकी सदस्य से इस्तीफा मांगा है।
बता दें कि सरकार बदलने ले साथ कांग्रेस कमेटी के संगठन में भी अंदरूनी खींचतान शुरू हो गई है। चुनाव हारे विधायक एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रहे है। बताया जा रहा है कि कल पालीताना खार के कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा मोहित राम केरकेट्टा के विरोध में मोहित राम के इस्तीफा को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया था जो बात पूर्व विधायक मोहित राम क्रिकेटर को पता चली जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं एक कर्मठ कार्यकर्ता की तरह कांग्रेस के लिए कार्य किया हूं वरिष्ठ जनों का सम्मान किया हूं बावजूद इसके मेरे भी विरोध में स्थानीय नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं के बीच गलतफहमी पैदा करते हुए मेरे इस्तीफा के लिए विधानसभा स्तर पर प्रस्ताव पारित किया के चलते मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंची है और मजबूरन मुझे इस्तीफा का प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देना पड़ा है
और इसके बाद पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने पार्टी से इस्तीफा देने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा है।