Netagiri.in —कोरबा जिले में कोयला माफियाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा रखी है जहां प्रशासन की सख्त कार्यवाही के बाद भी माफियाओं के हौसले बुलंद है कोयले का काला कारोबार माफियाओं की सफेद कमाई का जरिया बना हुआ है प्रशासन एवं एसईसीएल की आंखों में धूल झोंक कर यह माफिया रातों-रात मोटी कमाई कर मालामाल बन रहे हैं कुछ दिन पहले करतला थाना क्षेत्र एवं पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्व एवं माइनिंग की टीम ने कार्यवाही की थी
लेकिन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें प्रशासन की कार्यवाही का डर नहीं और लगातार अवैध कारोबार को अंजाम देते रहे हैं एक बार फिर आज खनिज एवं राजस्व की टीम ने छापामार कार्यवाही की है जहां पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बुड़बुड़ खदान से चोरी का कोयला लोड करते जेसीबी एवं कोयले से भरे 2 ट्रेलर को जप्त किया है वही करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खान ढाबा के पीछे कोयला लोड ट्रेलर को जप्त किया गया है करतला में अवैध कारोबार के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले का नाम रोहित सिंह बताया जा रहा है वही पुराने कोल माफिया के द्वारा यह अवैध कारोबार कराए जाने की जानकारी मिल रही है बताया जा रहा है कि जल्द ही माइनिंग एवं राजस्व की टीम माफियाओं पर सख्ती से कार्यवाही करने की योजना बना रही है