रायपुर –27 जनवरी 2023। राज्य सरकार ने देर रात कई जिलों के एसपी के तबादले किए है। बिलासपुर, रायगढ़,नारायणपुर, कोरबा सहित कई जिलों के एसपी बदले गए है। बिलासपुर एसएसपी पारूल माथुर को उप पुलिस महानिरीक्षक एसीबी मुख्यालय रायुपर, कोरबा एसपी संतोष सिंह को बिलासपुर एसपी की जिम्मेदारी दी गयी हैं, वही जीपीएम के तेज तर्रार यू.उदय किरण को कोरबा का एसपी बनाया गया हैं।
बिलासपुर एसएसपी पारूल माथुर को उप पुलिस महानिरीक्षक एसीबी मुख्यालय रायुपर,
रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा को राजनांदगांव एसपी और दंतेवाड़ा एएसपी रहे IPS योगेश कुमार पटेल को जीपीएम के एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं।और देखिये किसे कहा मिली नई पदस्थापना….