Netagiri.in—-कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत ग्राम रलिया, भिलाईबाजार, खोडरी में सुबह से जमे लोनर दंतैल हाथी ने सुबह एक महिला गायत्री राठौर की जान ले ली तो देर शाम दो अन्य महिलाओं को मार डाला।
प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक ग्राम खोडरी से लगे ग्राम खैरभवना मार्ग से गुजरते समय हाथी ने 2 महिलाओं को तब अपनी चपेट में लिया जब ये दोनों महिलाएं अपना घर छोडक़र संभावित खतरे से बचने के लिए दूसरी तरफ जा रहीं थीं। इन दोनों महिलाओं का घर मिट्टी का है और इन्हें लगा कि हाथी उनके घर को तोड़ देगा तो सुरक्षित स्थान पर जाने की कोशिश में भागते समय सामना दंतैल से हो गया और दोनों को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया
ग्रामीणों का कहना है कि फॉरेस्ट का अमला पहुंचा तो जरूर है लेकिन लोगों की जान बचाने में असफल साबित हो रहा है संसाधनों की कमी बात कर सिर्फ फॉर्मेलिटी की जा रही है