Uncategorizedकोरबाछत्तीसगढ़
ब्रेकिंग कोरबा हाथियों के हमले से दो महिलाओं की मौत तीसरा घायल देखिए वीडियो….
ब्रेकिंग कोरबा दो महिला की मौत आज दोपहर कोरबी छेत्र चोटिया और कोरबी के बीच मातिन दाई मंदिर के पास बांस करील तोड़ने आए 2 महिलाओं को हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया है अमृतके महिला में से एक के पति को भी हाथी ने घायल किया है जिसे अस्पताल में पहुंचाया गया
आज दोपहर कोरबी निवासी नारसिंह पिता मानसिंह और उसकी पत्नी राजकुमारी उम्र 40 वर्ष तथा परिवार की ही एक महिला पूर्णिमा बाई 50वर्ष पति उदय सिंह बांस करील तोड़ने चोटिया मातिन दाई मंदिर के पास बांसवाड़ी गए हुए थे जहां जंगल में विचरण कर रहे हाथियों ने तीनों पर हमला कर दिया जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और तीसरे को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है