Netagiri.आईनाजिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत आने वाले पाली रेंज के दमिया जंगल में हिरण और जंगली सुअर का शिकार और तस्करी का मामला सामने आया है।
सूचना पर रेंजर की टीम ने एक मकान पर दबिश दी
बताया जा रहा कि दमिया का जंगल हिरण का रहवास क्षेत्र है।जहा गांव में रहने वाले कुछ ग्रामीण शिकार कर तस्करी करते है।
टीम ने जब दबिश दी इस दौरान आरोपी हथियार और हिरण का कुछ अंग छोड़ भागे है जिसे वन विभाग ने जब्त किया है।
इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही
हिरण के जंगली सूअर के मांस व हिरण के
मांस बरामद किए गए वह शिकार करने के तरवा जाल हथियार जप्त की गई है