CG News : 6 महिला पंचों की जगह उनके पति ने ली शपथ, महिला कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कबीरधाम. जिले में महिला जनप्रतिनिधि की जगह उनके पति द्वारा शपथ लिए जाने का कांग्रेस ने विरोध जताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के आदेश और छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम के निर्देश पर आज प्रतिनिधि मंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में खुज्जी की पूर्व विधायक छन्नी साहू, पंडरिया की पूर्व विधायक ममता चंद्राकर, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस राष्ट्रीय पर्यवेक्षक एवं बिहार प्रभारी प्रीति उपाध्याय शुक्ला और मयूरी सिंह शामिल थे. मांगे पूरी नहीं होने पर राष्ट्रीय व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है.
1. इस घटना की उच्च स्तरीय जाँच हो एवं दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही हो.
2. महिला जनप्रतिनिधियों को स्वतंत्र रूप से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करने दिया जाए, जिससे वह किसी प्रकार के सामाजिक दबाव में ना रहे.
3. चुनाव आयोग और प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाए.
4. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए देश में एक सख्त नीति बनाई जाए ताकि महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित न किया जा सके.
गौरतलब है कि पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसवारा में सचिव की लापरवाही के चलते नवनिर्वाचित सरपंच और पंच के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 6 महिला पंचों के स्थान पर उनके पतियों को शपथ दिलाई गई. स्थानीय लोगों और महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने इस घटना की कड़ी आलोचना की थी. महिला पंचों ने कहा था कि यह न केवल उनके अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि इससे समाज में महिला की भूमिका को भी कमजोर करने की कोशिश की गई.