CG NEWS : सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत के बाद हंगामा: लोगों ने नेशनल-हाईवे जाम किया
महासमुंद ,छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बुधवार रात सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। नेशनल हाईवे 53 पर छुईपाली टोल प्लाजा के पास एक पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मृतकों के परिजन और सैकड़ों ग्रामीणों ने शवों काे सड़क पर रख चक्काजाम कर दिया।
टोल प्लाजा पर शव रखकर प्रदर्शन करने के चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। वहीं परिजन शवों को रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पुलिस ग्रामीणों और परिजनों को समझाने की कोशिश में लगी हुई है। साथ ही टोल प्लाजा प्रबंधन भी बात कर रहा है।
दरअसल, बताया जाता है कि पिकअप वाहन को BSPCL ने किराए पर हायर किया हुआ है। घटना के दौरान पिकअप में नेशनल हाईवे रिपेयरिंग के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉपर लोड थे। इसी के चलते लोग टोल प्लाजा प्रबंधन से मुआवजा मांग रहे हैं।
मामला बसना थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक छुईपाली टोल प्लाजा के पास रात करीब साढ़े आठ बजे गिधली के रहने वाले दुखनासन बारीक, प्रशांत बारीक और बानीपाली का रहना वाला मुकेश साहू एक बाइक पर सवार होकर सरायपाली से बसना आ रहे थे। इस दौरान एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी।
ये ठोकर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक बाइक सहित सड़क से दूर किनारे झाड़ियों में जा गिरे। तीनों को गंभीर हालत में बसना अस्पताल लाया गया। तीनों के सिर, पैर के अलावा अंदरूनी चोट आई थी। इलाज के दाैरान तीनों ने दम तोड़ दिया।