नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. स्वाती ने कहा- जब मैं बच्ची थी तब पिता मेरा यौन शोषण करते था. वह मुझे पीटते थे, जिससे मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी. वो घर आते थे तो बहुत डर लगता था. मैं बहुत छोटी थी. मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और सारी रात प्लानिंग करती थी कि महिलाओं को किस तरीके से हक दिलाना है. बच्चियों और महिलाओं को शोषण करने वालों को सबक सिखाऊंगी. मुझे याद है जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे. दीवार पर जोर से पटक देते थे, जिससे चोट लगती थी.