Netagiri.in—–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बड़ी वारदात हो गई है, जहां एक कांग्रेस युवा नेता की दिनदहाड़े
गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। वारदात के बाद आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए
हैं। बताया जा रहा है कि मौके पर कई राउंड फायरिंग की गई है वहीं मृतक के सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है
पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। मृतक युवक का नाम संजू त्रिपाठी है और जिला कांग्रेस कमेटी का महामंत्री था। जानकारी के मुताबिक़ , संजू त्रिपाठी अपनी कार में सवार थे तभी कुछ लोगों ने आकर उन्हें अंधाधुंध गोली मार दी।
कांग्रेस नेता के सिर में गोली मारी गई है। फिलहाल इस मामले को आपसी विवाद बताया जा रहा है। सकरी बाईपास चौक में गोलीबारी हुई है। पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं और एसपी और आईजी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।