WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
छत्तीसगढ़

लंदन में गूंजी छत्तीसगढ़ के अफसर की गजल..तेरी बाहों में

Spread the love

रायपुर ,छत्तीसगढ़ के IRS अधिकारी अजय पांडेय ‘सहाब’ की गजलों का कंसर्ट सोमवार को द रॉयल अल्बर्ट हॉल ऑफ लंदन में हुआ। मशहूर गीतकार और फिल्म लेखक जावेद अख्तर ने उनका परिचय दर्शकों से कराया। उन्होंने पांडेय की गजलों और शायरी की जमकर तारीफ की।

पांडेय ने अपनी कविताओं का पाठ भी किया। उनकी गजलों को प्रतिभा सिंह बघेल ने स्वर देकर समां बांधा।

लंदन के इस मोस्ट प्रेस्टीजियस वेन्यू में इससे पहले मशहूर गायिका लता मंगेशकर, गजल गायक जगजीत सिंह जैसी गिनी चुनी हस्तियों को ही परफॉर्म करने का अवसर मिला है। पांडेय की हर गजलों पर खचाखच भरा हाल तालियों से गूंजता रहा।

अजय मूलत: रायगढ़ के रहने वाले हैं। वर्तमान में मुंबई में प्रिसिंपल कमिश्नर हैं। वे छत्तीसगढ़ में भी कई पदों पर रह चुके हैं। वे मंत्रालय में 5-6 बरसों तक विशेष सचिव भी रहे। उन्होंने भारत के सबसे भव्य गजल उत्सव खजाना का बेहद लोकप्रिय थीम गीत भी लिखा है।

पांडेय की गजलों और गीतों को मशहूर गायक राहत फतेह अली खान, सुरेश वाडेकर, जगजीत सिंह, अनुराधा पौडवाल, पंकज उदास, अनूप जलोटा, भूपेंदर सिंह- मिताली सिंह, तलत अजीज, पीनाज मसानी, चंदन दास भी स्वर दे चुके हैं।

बताया कि उनका उपनाम सहाब एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ है बादल। प्रतिभा सिंह बघेल और प्राची देसाई के साथ उनका पांच गजलों का एल्बम ‘लफ्ज भीगे हैं’ को यू-ट्यूब पर 13 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया। यह भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे अधिक देखा जाने वाला निजी गजल एल्बम बन गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!