बेमेतरा में हुई एफआईआर दर्ज के विरोध में ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़/कोरबा:– 7 अक्टूबर 2024 को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा के द्वारा बेमेतरा जिला में फौजी सूर्या सिंह चौहान व परिवार के ऊपर हुए मारपीट एवं फौजी सूर्या सिंह चौहान के विरुद्ध पुलिस विभाग द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करने के संबंध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा ने जिलाधीश के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में लेख हैं की दिनांक 16 सितंबर 2024 को बेमेतरा के 22 वर्ष के हर्षित सलूजा जो अपने चार अन्य साथियों के साथ कार से जा रहा था की उसके ऊपर सूर्य सिंह चौहान और उसके 100 से अधिक साथियों ने बिना किसी पूर्व जान पहचान दुश्मनी लड़ाई झगडे के ईट के तुकड़े से कार के शीशे पर वार किया, जिससे कार के सामने का शीशा टूट गया। हर्षित सलूजा को आंख के ऊपर और कोहनी में एक खरोच आई हैं। कांच टूटने से लगभग 40,000/रु. का नुकसान हुआ है। हर्षित सलूजा के इस शिकायत पर (FIR की कॉपी संलग्न) कोतवाली थाना बेमेतरा में सूर्या सिंह चौहान और उसके 100 से अधिक साथियों पर अपराध व 047/24 दर्ज कर भ.न्या.सं. का धारा – 109, 126(2), 191(2), 324(4), हत्या की नियत से प्राणघातक हमला कर जान लेने का प्रयास का जुर्म दर्ज कर ताबातोड़ गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 7 स्पेशल टीम बनाकर लोगों के घरों में बिना किसी वारंट के, बिना किसी सूचना के देर रात घरो में घुसकर,खोजबीन, तलाशी की गई।
इस तलाशी की बकायदा पुलिस टीम ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाई। देर रात किसी के घर बलात घुसकर बिना सर्च वारंट के तलाशी लेना, घर परिवार महिलाओं और छोटे नाबालिक बच्चों का मोबाइल से वीडियो बनाने का अपराध इन पुलिस टीमों के द्वारा किया गया।
एक ईट के टुकड़े से अनजान व्यक्ति के कार फेंक देने से शीशा टूटने पर खरोच आने मात्र पर 100 से अधिक लोगों पर हत्या का जुर्म दर्ज करना बेमेतरा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बेमेतरा श्री अमित तिर्की कोतवाली थाना निरीक्षक श्री राजेश साहू व अन्य ने पूर्व विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा के प्रभाव व दबाव में आकर बिना जांच,बिना मेडिकल रिपोर्ट के इंतजार किए बिना गलत धाराएं लगाकर कई बेगुनाह व निर्दोष लोगों उनके परिवार व छोटे बच्चों को शारीरिक मानसिक प्रताड़ित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा ने राज्यपाल से निवेदन किया है कि जिला बेमेतरा पुलिस अधीक्षक और पुलिस प्रशासन की मनमानी गलत धनात्मक वह दबाव की कार्यवाही पर तत्काल अंकुश लगाकर घटना की उच्च स्तरीय सूचना जांच कर झूठे मुकदमे को खत्म निर्दोष लोगों के ऊपर की जा रही गलत कार्यवाही को समाप्त करवाने की जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा ने मांग को हैं साथ ही जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने कहा है कि बेमेतरा जिला पुलिस प्रशासन के इस अनैतिक,दमनात्मक व दबाव की कार्यवाही से क्षेत्र के लोगों व आमजन के मन में भारी असंतोष व रोष व्याप्त है, जो समय पर ध्यान न देने पर कभी भी उग्र हो सकता हैं।
ज्ञापन सौंपने के समय जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रसाद राठौर, जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, जिला मंत्री सुरेश पटेल, जिला शहर अध्यक्ष हरी चौहान, संजीव गोस्वामी, दीपका खड़ अध्यक्ष नोभित(लाला) साहू,महासचिव महावीर यादव, कटघोरा खड़ अध्यक्ष देवहंस और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी,कोरबा जिला संयोजक नवल साहू, राकेश यादव व कोरबा जिला के छत्तीसगढ़िया महिला क्रान्ति सेना से सुनीता खूंटे, सुमित्रा महंत साथ ही सैकड़ो महिला पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे ।