WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
राजनीति

सीएम बघेल ने चुनावी वादों पर भाजपा पर कसा तंज बोले- कांग्रेस ने 17 घोषणाएं की, बीजेपी कम से कम एक गारंटी तो दे  

Spread the love

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब महज सात दिन का समय शेष बचा है। इससे पहले सियासी दलों में चुनावी वादों और दावों को लेकर जबरदस्‍त होड़ सी मच गई है। चुनावी वादों की घोषणा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है।

सीएम बघेल ने कहा, “हमने 17 घोषणाएं की हैं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी ने गारंटी भी दी है। भाजपा को कम से कम एक गारंटी देनी चाहिए थी। प्रधानमंत्री को उड़ान योजना के तहत बस्तर को जोड़ने वाली उड़ानों को रद्द करने और छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनों को रद्द करने पर संज्ञान लेना चाहिए।

 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्‍तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के जालबांधा में चुनावी सभा में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो 200 यूनिट तक बिजली निश्शुल्क दी जाएगी। रसोई गैस सिलिंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देंगे। साथ ही उन्होंने और छह घोषणाएं कीं।

प्रियंका की अन्य घोषणाएं

– महिला स्व-सहायता समूहों और सक्षम योजना का ऋण माफ।

– आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना।

– सभी सरकारी स्कूल का आत्मानंद इंग्लिश व हिंदी मीडियम में उन्नयन।

– सड़क या आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निश्शुल्क इलाज।

– परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक की 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति व ब्याज के कर्ज का माफ।

– राज्य के किसानों से तिवरा को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!