WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
उपलब्धिकोरबाछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीमनोरंजन

सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा पहुंचे दीपका का खदान कॉल स्टॉक की जानकारी लेते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love

बिलासपुर- देर अपराह्न मुख्यालय से निकलकर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा दीपका मेगा प्रोजेक्ट पहुँचे । उन्होंने सायडिंग जाकर कोलस्टॉक की स्थिति देखी तदंतर सीएचपी गए । खदान में उतरते-उतरते अँधेरा हो आया था । वे आमगांव पैच गए और खदान विस्तार से जुड़ी चुनौतियाँ का स्वयं अवलोकन किया । उन्होंने केसीसी ओबी पैच, कोयला पैच, श्रीराम पैच, गोदावरी पैच समेत दीपका मेगा प्रोजेक्ट के लगभग हर हिस्से का निरीक्षण किया तथा माईन प्लान को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए ।

इस वित्तीय वर्ष में दीपका मेगा परियोजना 38 मिलियन टन के वार्षिक लक्ष्य की ओर अग्रसर है । गत गुरुवार 1.44 लाख टन उत्पादन कर दीपका ने इस वित्तीय वर्ष का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन दर्ज किया था ।

सीएमडी एसईसीएल के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री रंजन प्रसाद साह साथ रहे तथा कार्यनिष्पादन की जानकारी दी ।दीपका कोर टीम से महाप्रबंधक (खनन) श्री दिलीप एम बोबड़े, क्षेत्र व परियोजना के विभागाध्यक्ष आदि की भी उपस्थिति रही

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!