कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देश पर आर टी ओ शशिकांत कुर्रे ,एसडीएम कोरबा द्वारा राखड़ परिवहन करने वाले वाहनों पर आज सघन जांच की गई ,
बिना तिरपाल ,बिना रिफलेक्टर ,बिना फिटनेस के संचालित राखड़ वाहनों पर कार्यवाही की गई. साथ ही रात्रि में सड़क किनारे अवैध डंपिंग कर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले ऐसे वाहन चालकों पर नजर रखी जा रही है जो नियमों को ताक पर रख कर राखड़ परिवहन कर रहे है.
अब तक की गई कार्यवाही में उड़नदस्ता टीम द्वारा 32 गाड़ियों से 37000/- की जुर्माना राशि वसूल की गई जिला आर टी ओ अधिकारी शशिकांत कुर्रे ने बताया कि वाहनों पर नियमानुसार
यह कार्यवाही भी आगे दिनों में जारी रहेगी