WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

राज्योत्सव की सभी तैयारियां तेजी से करे पूर्ण: कलेक्टर श्री झा

Spread the love

*लंबित राजस्व प्रकरणों का करे त्वरित निराकरण*

*बिजली से संबंधित शिकायतों के निराकण के लिए गांवों में लगाएं शिविर*

*कलेक्टर श्री संजीव झा ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

कोरबा 27 अक्टूबर 2022 /कलेक्टर श्री संजीव झा ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर एक नवंबर को जिला मुख्यालय में होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम की सभी तैयारियां तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समय सीमा की समीक्षा बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को राज्योत्सव की सभी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की राज्योत्सव में विभागीय स्टाल लगाये जायेंगे। स्टालों में वर्किंग माडल प्रदर्शित किये जाये जिससे विभागों के

नवाचार ,गतिविधियों,उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जा सके। कलेक्टर ने  बैठक में कहा कि राजीव मितान युवा क्लब का भी स्टाल लगा कर पारम्परिक खेल गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाये।  कलेक्टर ने लंबित राजस्व प्रकरणों की भी जानकारी बैठक में ली। उन्होंने कहा की राजस्व मामलो का गंभीरता से निराकरण किया जाये। किसी भी स्तर पर यह लंबित नही होना चाहिए।उन्होंने निर्देश दिए कि विभागों में विभिन्न स्तर पर लंबित शिकायतों का निराकरण शीघ्र किया जाये। कलेक्टर ने बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए गाँवो में समाधान शिविर लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों के बिजली बिल एवं  बिजली से संबंधित अन्य शिकायतों के निराकारण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में क्वांटिफायबल डाटा के तहत जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पंजीयन की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में गेप कम करने के लिए डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब का डिजिटल पोर्टल बनाने के भी निर्देश दिए। पोर्टल में मितान क्लब के सदस्यों की आवश्यक जानकारी के साथ ही मितान क्लब द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी की प्रविष्टि की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में कहा की जल शक्ति अभियान के तहत सीटीआर में जल सवर्धन सरंचनाओ की ऑनलाइन एंट्री विभागों द्वारा शीघ्र ही पूर्ण कर ली जाये। ग्राम पंचायतो में ऑडिट के तहत लंबित प्रकरणों में वसूली की कार्यवाही में तेजी लाने के लिए जनपद पंचायतों में नोडल अधिकारी बनाये जाये। कलेक्टर ने विभिन्न समाजो के सामाजिक भवन हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए उचित कार्यवाही करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

           कलेक्टर श्री झा ने  बैठक में आगामी धान खरीदी की आवश्यक तैयारियों तथा बारदाना की उपलब्धता की भी जानकारी ली। उन्होंने धान खरीदी की सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अक्टूबर और नवम्बर माह के खाद्यान्न भण्डारण करने के भी निर्देश दिए। गोठानो में बड़े किसानों से पैरादान की अपील भी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जिले में लंबित जाति प्रमाण पत्र एवं वन अधिकार पत्र का गंभीरता से निराकरण किया जाये। सूर्यो उपासना पर्व छठपूजा पर छठघाटों की साफ सफाई की जाये तथा लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। कलेक्टर श्री झा ने आवर्ती चराई के गोठानो में पर्याप्त गोबर खरीदी करने एवं पर्याप्त वर्मी खाद उत्पादन करने के निर्देश दिये। साथ ही जिले के निर्माणधीन सड़को के कार्य को तेजी से पूर्ण करने और खराब सडको को आवागमन के लायक बनाने के लिए  मरम्मत के कार्य को भी तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!