महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की तारीख हो गई कन्फर्म! सीएम की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे
महाराष्ट्र ,में पांच दिसंबर को नई सरकार का गठन होगा। मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने यह जानकारी दी है। सरकार गठन को लेकर फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक बैठक में महायुति के तीनों दलों के बीच विभागों के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है। हालांकि अभी तक सीएम चेहरे का एलान नहीं हुआ है।
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख अजित पवार और महायुति के अन्य नेताओं ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। सभी नेताओं ने सरकार गठन पर चर्चा की। हालांकि सीएम पद पर एकनाथ शिंदे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भाजपा नेतृत्व का फैसला उनको स्वीकार होगा।
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी कह चुके कि महायुति गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है। नेताओं से विचार विमर्श के बाद जल्द ही मुख्यमंत्री पर फैसला लिया जाएगा।पीटीआई ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से जानकारी दी है कि महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन पांच दिसंबर को होगा। सीएम की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली। गठबंधन ने प्रदेश की
288 विधानसभा सीटों में से 236 पर जीत दर्ज की है। सबसे अधिक भाजपा ने 132 सीटों पर चुनाव जीता है। शिवसेना के पास 57 और अजित पवार की पार्टी एनसीपी के पास 41 विधायक हैं।विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी विधानसभा चुनाव में औंधे मुंह गिर गया। यह गठबंधन सिर्फ 48 सीटों पर सिमट गया। सबसे अधिक 20 सीटों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने जीत दर्ज की। कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) ने महज 10 सीटों पर चुनाव जीता है। दो सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है।