Netagiri.in—डी. ए . वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा कोरबा में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । जिसमे वार्षिक परीक्षा परिणाम सुनकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्राचार्य श्री हेमंतो मुखर्जी के दिशा- निर्देशन में किया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकगण , अभिभावकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। समस्त कक्षाओं जिसमे बोर्ड कक्षाओं को छोड़कर कक्षा तीसरी से कक्षा ग्यारहवीं तक के प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य द्वारा वार्षिक परीक्षा रिपोर्ट कार्ड व प्रमाण पत्र अभिभावकों की उपस्थिति में प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया ।
जिनमे कक्षा तीसरी के छात्र नीक शर्मा प्रथम , छात्रा आहना फातिमा द्वितीय व तृतीय स्थान श्री साई मिश्रा रहे। कक्षा चौथी की छात्रा मुस्कान तंबोली प्रथम व छात्र एम.डी. शेख द्वितीय तथा कौशल किशोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। कक्षा पांचवीं के छात्र गीताँश ओझा प्रथम, सिद्धांत शर्मा द्वितीय व छात्रा सिद्धि शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त की। कक्षा छठवीं की छात्रा अलीशा शाह प्रथम, हरकीरत कौर द्वितीय व सुनीति तिवारी तृतीय स्थान पर रही। कक्षा सातवीं की छात्रा योगिता कुमारी ने प्रथम स्थान , चंद्रप्रकाश रजवाड़े द्वितीय तथा छात्रा प्राप्ति बर्मन तृतीय स्थान पर रही । कक्षा नवमीं की छात्रा खुशबु बाघ प्रथम, स्नेहलता स्वाइन द्वितीय व छात्र संदीप मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा ग्यारवीं की छात्रा अन्वेषा ठाकुर प्रथम , दीपेश साहू द्वितीय व छात्रा रश्मि शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। इन समस्त विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में शत-प्रतिशत परिणाम लाकर विद्यालय परिवार का, अभिभवकों का व अपने सभी गुरुजनों का नाम रौशन किया है।इसके साथ ही अन्य सभी विद्यार्थियों को उनके कक्षा अध्यापक -अध्यापिका द्वारा अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों को उनके वार्षिक रिपोर्ट कार्ड दिए गए। साथ ही शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों के पूरे वर्ष के दौरान बच्चे द्वारा की गई गतिविधियों की जानकारी भी अभिभावकों को दी गई। हर विद्यार्थी अपना वार्षिक रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों को दिखाकर खुश होता नजर आया। अभिभावकों ने भी सभी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री हेमंतो मुखर्जी ने सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा व समस्त विद्यार्थियों ने पूरी मेहनत व लगन से अपने परीक्षा परिणामों को उत्कृष्ट बनाया व नित भविष्य में भी बच्चों को पूरी मेहनत व लगन से पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की प्रेरणा भी दी।
प्राचार्य मुखर्जी ने यह भी जानकारी दी कि नया सत्र 2024-25 की शुरूआत 01 अप्रैल 2024 से होगी। गर्मियों को देखते हुए प्रशासन के निर्देशानुसार अप्रैल माह में विद्यालय की अवधि कम रखी जाएगी। उन्होंने सभी अभिभावगणों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकालकर विद्यालय को दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में प्राचार्य ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को नए सत्र की शुभकामनाएं दी।