Netagiri.in—डीएवी खरमोरा कोरबा के विद्यालय प्रांगण में महात्मा हंसराज जयंती बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । प्राचार्य श्री हेमंतो मुखर्जी द्वारा समस्त शिक्षकगण तथा समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर तथा महात्मा हंसराज जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर
कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के द्वारा भाषण व कहानी द्वारा महात्मा हंसराज जी की जीवन चरित्र तथा कार्यों को याद किया गया। प्राचार्य मुखर्जी द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महात्मा हंसराज के भारतीय दर्शन तथा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान से अवगत कराया गया। प्राचार्य ने बताया डीएवी भारत की सबसे बड़ी गैरसरकारी संस्था है। उनके द्वारा महात्मा हंसराज के जीवन, शिक्षा व समाज के प्रति समर्पण को याद करते हुए नमन किया गया तथा विद्यार्थियों को उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। समाज के प्रति समर्पण व शिक्षा के प्रति जागरूकता के फलस्वरुप आज डीएवी भारत की सबसे बड़ी संस्था है। यह महात्मा हंसराज जी के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज हम उन्हें याद कर उनके बताए गए रास्ते पर चलने को अग्रसर हो रहे हैं। प्राचार्य मुखर्जी ने यह भी जानकारी दी कि आज हरियाणा के पानीपत में महात्मा हंसराज जी की जयंती का विशाल आयोजन किया गया है जिसका सीधा प्रसारण शाम को 04:30 बजे से किया जाएगा।