WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़प्रशासनिक

डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हाईवे पर खड़ी ट्रेलर गाडियों को बनाते थे निशाना, कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

कोरबा। हाईवे पर खड़ी वाहनों को निशाना बनाकर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में डीजल बरामद किया है। आरोपियों ने नकली पिस्तौल दिखाकर डीजल लूटा था। पुलिस ने डीजल खरीदने वाले दो लोगों को भी पकड़ा है। गिरोह के चार सदस्य अब भी फरार है।


पुलिस ने गिरोह के नीला राम कुर्रे पिता दुकालु राम कुर्रे उम्र 40 साल, प्रवीण कुमार कुर्रे पिता स्व जोहन लाल कुर्रे उम्र 36 साल साकिन बिरगहनी, अनुज कुमार पिता जानकी प्रसाद कुर्रे उम्र 18 साल 4 माह साकिन करहीडीह और राजाबाबू रत्नाकर पिता तामेश्वर प्रसाद उम्र 25 साल साकिन परसाही बाना थाना अकलतरा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। श्रीकांत अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल राईसमिल कारखाना एरिया कटघोरा निवासी ने एक लिखित आवेदन दिया था। जिसमें बताया गया था कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेबी 9361 को चालक धनीराम पटेल पिता बसंत पटेल तथा हेल्पर शिवा चांवल लोड कर कटघोरा से करीबन 11ः00 बजे रायपुर के लिये निकले थे। रात्रि करीबन 02ः30 बजे ट्रेलर का रस्सी खुल जाने से नेशनल हाईवे गोपालपुर घाट ओव्हर ब्रिज के पास उक्त ट्रेलर को खडी करके रस्सी को ड्रायवर धनीराम पटेल तथा हेल्पर के द्वारा रस्सी को बांध रहे थे। उसी समय पीछे तरफ से एक बिना नंबर सफेद स्कार्पियों वाहन में बैठकर तीन-चार अज्ञात व्यक्ति आये ड्रायवर व हेल्फर को डरा धमका कर वहन की डीजल टंकी की लाॅक को तोडकर जबरदस्ती 250लीटर डीजल को लूट कर सभी स्कार्पियों वाहन में पाली की ओर भाग गये। रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र चैतमा थाना पाली में धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई। जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकरण का संदेही आरोपी चैतमा क्षेत्र में घूम रहा है। तत्काल चार अलग-अलग टीम तैयार कर घेराबंदी कर संदेही आरोपी नीला राम को पकड़कर पूछताछ करने पर अपने साथी संजय कुमार कुर्रे, प्रवीणकुमार कुर्रे, संदीप डहरिया, सुक कुमार उर्फ भीम, सुनील कैवर्त तथा अन्य के साथ घटना दिनांक को नकली पिस्टल दिखाकर 250 लीटर लूटना तथा उक्त डीजल को राजा बाबू रत्नाकर तथा अनुज कुर्रे के पास बेचना बताया। आरोपी नीला राम कुर्रे के निशानदेही पर ग्राम बगडबरी खिसोरा, करहीडीह, परसाही, बाना में दबिश दी गई। तीनों आरोपियों के पास से 250 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्कार्पियों क्रमांक सीजी 12 बीके 5380 पाना, राॅड नुकीलानुमा पाईप तथा घटना में उपयोग एक डुप्लीकेट पिस्टलनुमा बंदूक जप्त किया गया है। चोरी लूट के डीजल खरीद दार आरोपी अनुज कुर्रे पिता जानकी प्रसाद कुर्रे निवासी करहीडीह थाना बलौदा से 11 नग 35 लीटर वाले डिब्बा में भरा कुल 300 लीटर डीजल , 06 नग ड्रम, 02 नग छोटा ड्रम, 25 नग खाली 35 लीटर वाली, खाली जरीकेन एक टुल्लू पंप डीजल निकलने में उपयोग दो नग बाल्टी, राजा बाबू रत्नाकर से 08 नग 35-35 लीटर में भरा 250लीटर, दो नग पाईप को जप्त किया गया है। प्रकरण में कुल पांच आरोपी को गिरफतार किया गया है आरोपी का न्यायिक रिमांड तैयार कर न्यायालय जेएमएफसी पाली में पेश करने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में चार आरोपी फरार है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!