पाली एसडीएम और महाप्रबंधक गेवरा को सौपा गया ज्ञापन
गेवरा//कोरबा:—एसईसीएल गेवरा क्षेत्र अंतर्गत आमगांव के आश्रित मोहल्ला दर्रा खाँचा जोकाही डबरी के परिसम्पतयों मकानों की मुआवजा का भुगतान पिछले 7 सालों से लटका पड़ा है । प्रबन्धन और जिला प्रशासन के बीच फाइल इधर से उधर घूम रहा है इस बीच परिसम्पतियों का मूल्यांकन करने बाले राजस्व अधिकारी और प्रबन्धन के अधिकारी का ट्रांसफर हो चुका है। भुगतान का भरोसा मिल जाने के कारण मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है और वर्तमान तहसीलदार मौके पर मकान नही होने का हवाला देकर अपना हाथ खड़ा कर लिए हैं जिसके कारण 91 परिवार मुआवजा से वंचित हो रहे हैं ।
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले आज पाली एसडीएम और गेवरा महाप्रबंधक के कार्यलय में प्रदर्शन कर 5 सूत्रीय मांग पत्र के साथ 16 जनवरी से खदान में अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी गयी है ।
मांगपत्र
प्रति
- श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी ( रा ) पाली , जिला कोरबा छत्तीसगढ़
- श्रीमान मुख्यमहाप्रबंधक एस ई सी एल गेवरा क्षेत्र
विषय – ज्ञापन सह आन्दोलन की सुचना |
महोदय/महोदया
लेख है कि एस ई सी एल गेवरा क्षेत्र द्वारा अर्जित ग्रामो के भूविस्थापितो की समस्याओं के समाधान करने की मांग को लेकर विगत 6-7 वर्षों से आवेदन किया जा रहा है किन्तु एस ई सी एल प्रबन्धन और जिला प्रशासन पुरे मामले पर टाल मटोल कर रही है | निम्नांकित मांगो को आपके समक्ष रखते हुए निराकरण करने के लिए पुन: निवेदन किया जा रहा है – :
01.ग्राम आमगांव के आश्रित ग्राम जोकाहीडबरी के शेष बचे 91 परिवार के मकानों का मुआवजा का भुगतान तत्काल किया जाए |
02.पूर्व में जिनका मुआवजा भुगतान किया गया है उनका 100 प्रतिशत सोलिशियम प्रदान किया जाए |
03.दर्राखांचा के मकानों का नापी किया गया है किन्तु नापी के बाद पावती प्रदान नहीं किया गया है ,परिसम्पतियों ,मकानों का बनाए गए मुआवजा राशि की जानकारी सहित पावती प्रदान किया जाए |
04.उक्त ग्राम,मोहल्ला के बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाए |
05.ग्राम आमगांव के लिए नेहरूनगर बतारी में दिए गए पुनर्वास स्थल में समस्त सुविधायें यथाशीघ्र निर्माण कराई जाए |
उपरोक्तानुसार मांगो को रखते आपसे अनुरोध है कि तत्काल कार्यवाही कर प्रभावित परिवारों की समस्याओं का समाधान करने का कष्ट करें अन्यथा खदान के विस्तार को रोकने के लिए बाध्य होंगे और दिनांक 16/01/2024 से दर्राखांचा फेस में अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा |