WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
छत्तीसगढ़

प्रशासन की उदासीनता के कारण 10 वर्षों से संचालित नर्सरी को नहीं मिला अपना भवन

Spread the love

बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम कैलाशपुर में विगत 10 वर्षों से उद्यान विभाग की नर्सरी संचालित है. इस नर्सरी से शासन के आय का भी जरिया अच्छा बना हुआ है. लेकिन शासन-प्रशासन की उदासीनता के कारण इस उद्यान को आज तक कार्यालय तक नसीब नहीं हुआ है. वहीं अधीक्षक के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सिंचाई की व्यवस्था जैसे मूलभूत सुविधाएं भी आज तक नहीं मिल सकी है. अभी यहां झोपड़ी में कार्यालय संचालित है.

नर्सरी में कार्यरत कर्मचारियों की माने तो हाथियों का दहशत भी पूरे उद्यान पर बना हुआ है. वहां कार्य कर रहे कर्मचारी शाम ढलते ही अपने-अपने घरों में वापस चले जाते हैं. उनका कहना है कि हाथी कब हमला कर दें इसकी कोई गारंटी नहीं है. इस कारण अंधेरा होने से पहले वह अपनी घरों की ओर चले जाते हैं.

उद्यान अधीक्षक जगजीत खालखो बताया कि शासन से काफी मांग की गई है. लेकिन अब तक एक बिल्डिंग का उद्यान को नहीं मिला है सिंचाई की भी व्यवस्था ठीक-ठाक नहीं है. एक बंद भी बनाया गया था जो इस बारिश में बह गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!