विधायक उमेश पटेल के अथक प्रयासों से खरसिया ओवरब्रिज का कार्य प्रारंभ होने वाला है
खरसिया वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग रेलवे ओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य उमेश पटेल के प्रयासों से अतिशीघ्र प्रारंभ होने वाला है । खरसिया विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता इस बात से भली भांति परिचित है कि खरसिया यार्ड में रेलवे ओव्हरब्रिज एवं अंडरब्रिज की जिसे बनाये जाने की स्वीकृति का आदेश दिनांक 17 मई 2021 को खरसिया विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के अथाह प्रयासों से पूर्व में हो चुका है, खरसिया ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गवेल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणधीर शर्मा, खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा शर्मा एवं खरसिया जनपद पंचायत के अध्यक्ष मेहत्तर राम उरांव ने कहा कि खरसिया यार्ड में रेलवे ओव्हरब्रिज एवं अंडरब्रिज बनाये जाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्रालय द्वारा करीब 65 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दिनांक 17 मई 2021 को प्रदान कर दी गयी थी एवं टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी हैं ओव्हरब्रिज बनने के अंतर्गत आने वाली जमीनो का अधिग्रहण कर पक्षकारों को मुआवजा वितरण भी किया जा चुका है, किंतु कुछ अपरिहार्य कारणों से ठेकेदार द्वारा उक्त ओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया जा सका था जिसकी दुबारा टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी और ठेकेदार द्वारा कार्य करने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी थी किंतु विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो जाने के कारण उक्त ओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया रोकी गयी थी अब चुनाव सम्पन्न होने के बाद खरसिया विधायक उमेश पटेल जी खरसिया में ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के लिए प्रक्रिया में लगे हुए हैं जिसकी सुखद परिणीति बहुत जल्द ही खरसिया वासियों को देखने को मिलेगी, ओव्हरब्रिज निर्माण का स्वीकृति आदेश की कापी भी संलग्न हैं ।