कोरबा /10.9.2022 छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना ग्रामीणों के लिए लाभकारी साबित हो रही है. जिले में अगस्त माह में 2123 गोबर विक्रेताओं ने 8920 क्विंटल गोबर बेचकर 17.84 लाख रुपये का लाभ प्राप्त किया है.
श्री संजीव कुमार झां कलेक्टर कोरबा द्वारा पशुपालकों, किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु गोठानो का सतत निरीक्षण एवं योजना की समीक्षा की जा रही है जिसके परिणामस्वरूप पिछले 05 महिनों में अगस्त माह में सर्वाधिक गोबर विक्रेताओं ने अधिक मात्रा में गोबर बेचकर लाभ अर्जित किया है.
जनपद पंचायत कोरबा के 48 गोठानों में 464 गोबर विक्रेताओं ने 1726 क्विंटल गोबर बेचकर 3.45 लाख रुपये का लाभ प्राप्त किया. जनपद पंचायत करतला के 30 गोठानों में 144 विक्रेताओं ने 367 क्विंटल गोबर बेचकर 0.73 लाख रुपये का लाभ कमाया. जनपद पंचायत कटघोरा के 23 गोठानों में 150 विक्रेताओं ने 678 क्विंटल गोबर बेचकर 1.36 लाख रुपये कमाये. जनपद पंचायत पाली के 58 गोठानों में 669 विक्रेताओं ने 2667 क्विंटल गोबर बेचकर 5.33 लाख रुपये का लाभ अर्जित किया. जनपद पंचायत पौड़ी उपरोड़ा के 70 गोठानों में 602 विक्रेताओं ने 2569 क्विंटल गोबर बेचकर 5.14 लाख रुपये प्राप्त किये. नगरीय क्षेत्र कटघोरा, छुरीकला, दीपका, पाली, एवं कोरबा में 15 गोबर बिक्री केन्द्रों में 94 विक्रेताओं ने 913 क्विंटल गोबर बेचकर 1.83 लाख रुपए का लाभ लिया.