रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई अधिकारी के घर ED की रेड पड़ी है. जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के यहां 12 से अधिक अधिकारी पहुंचे है. जहां छापेमारी जारी है. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने पहले ही ED की छापेमारी को लेकर आशंका जताई थी. वही दुर्ग , रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू , महासमुंद में अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर रायपुर स्थित सूर्यकांत तिवारी के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है। इसके साथ ही माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास पर भी छापेमारी। आईएएस जेपी मौर्य तत्कालीन कोरबा एवं वर्तमान रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के पति हैं.।
Related Articles
कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी उरगा पुलिस द्वारा गिरफ़्तार 13 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मोटर सायकल किया गया जप्त
September 15, 2024
नफरत का जवाब मोहब्बत से देना जानती है कांग्रेस …..सरोज पाण्डेय का कोरबा से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं, हम तो यहीं के हैं….. डॉ महंत
April 27, 2024
Check Also
Close