रात के समय हांथीयो ने मचाया तांडव , 3 गाँव मे 6 लोगों के मकानों को किया ध्वस्त ….
जान बचाकर भागे घर के लोग
जानकारी के अनुसार गुरूवार रात 1 बजे की बताई जा रही है
पत्थलगांव वन परिक्षेत्र ग्राम पंचायत पंडरीपानी में बीती रात लगभग 1 बजे दो हाथी जंगल की ओर से अचानक बस्तियों में घूस गए और सबसे पहले ग्राम पंचायत पंडरीपानी के धोबसाय पिता उदय राम का मकान तोड़ा दिया उसके बाद बारी बारी लगातार उसी रात अर्जुन राम पिता ठाकुर राम का मकान तोड़ा , हरी राम पिता नवल राम का मकान तोड़ा और वही दोनो हाथी डीएवी स्कूल होते हुए दूसरे ग्राम चंडागढ़ के भैसा मुड़ा चले गए। और वहां दिल राम विश्वकर्मा पिता दादी राम का मकान को तोड़ते हुए ग्राम पंचायत बटुरा बहार चले गए और वहा टोंगरी पारा में लोहार साय पिता बरात साय वही फूलो बाई का मकान को तोड़ा और घर में रखे दो बोरी धान को खाकर चट कर गए और उसके बाद हाथी सेखरपुर की चले गए l
ग्राम पंचायत चंदागढ भैसामुड़ा के दिलराम ने बताया कि गुरुवार रात सभी परिवार के साथ सो रहे थे तभी अचानक पंडरी पानी की ओर से दो हाथी आए और घरों को नुकसार पहुचाया और घर के सभी लोग डर गए और सभी घर छोड़ बगल में बने बिल्डिंग के छत में चढ़ गए और जैसे तैसे अपनी जान बचाई l वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान की पंच नामा तैयार कर प्रकरण भेज दिया गया है