छत्तीसगढ़
किसान ने बेटे संग तहसील कार्यालय में खाया जहर
बलौदाबाजार।’ के सुहेला तहसील कार्यालय में एक किसान और उसके बेटे ने 12 मार्च को तहसील परिसर में कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस मामले में तहसीलदार कुणाल सेवईया को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बस्तर मुख्यालय से अटैच किया गया है।
किसान ने आरोप लगाया कि तहसीलदार कुणाल सेवईया के एकपक्षीय कार्रवाई और धमकी भरे व्यवहार से वह परेशान था। इससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
इस घटना के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए महानदी भवन मंत्रालय से आदेश जारी कर तहसीलदार कुणाल सेवईया को निलंबित कर दिया। उन्हें बस्तर मुख्यालय अटैच किया गया है।