, Netagiri.in–4कोरबा। कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में दंतैल हाथी ने कुचल कर पहाड़ी कोरवा महिला को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही दो बैलों को भी मार डाला। घटना बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत माखुरपानी के ग्राम गढ़कटरा की है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात की यह घटना है जहां पर हलाई बाई पहाड़ी कोरवा (75 वर्ष) अपने घर में सो रही थी कि इसी बीच दंतैल हाथी ने घर को तोड़ते हुए हमला कर वृद्धा को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही सुबह सरपंच एवं वन कर्मी घटनास्थल पहुंचे है।
Related Articles
एनकेएच की एक नई श्रृंखला, कटघोरा ब्रांच का 18 नवम्बर को शुभारंभ आसपास क्षेत्र के लोगों को मिलेगी इलाज की बेहतर सुविधा
November 17, 2024
डीएमएफ शाखा में सहायक ग्रेड-03 में संविदा भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची जारी* *अभ्यर्थियों से जारी सूची के संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रित* 04 नवंबर तक अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति कर सकते हैं प्रस्तुत
October 26, 2024