छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल फिर एक बार सुर्खियों में है हमेशा से ही आईएएस अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहकर उलझने वाले राजस्व मंत्री इस बार अधिकारियों से फिर नाराज हैं दरअसल जिले का नया प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर जिले के बरबसपुर में
प्रस्तावित था जिसके लिए मास्टर प्लान बनाया जा चुका था लेकिन कुछ खामियों को देखते हुए अब जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर अब अनयन्त्र बनाए जाने हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया गया है जिससे नाराज राजस्व मंत्री ने मौका स्थल पर सभी अधिकारियों को बुलाया था लेकिन जिले के कलेक्टर संजीव झा का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते वह नहीं गए जिससे भडके के राजस्व मंत्री ने मौके पर पहुंचे अपर कलेक्टर एसडीएम सहित नगर निगम आयुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और 1 सप्ताह की चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ता के अंदर क्लियर करें कि नया ट्रांसपोर्ट नगर यही बरबसपुर में ही बने अन्यथा ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट नहीं होगा बल्कि कलेक्टर शिफ्ट होंगे राजस्व मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मेरे जिले में चाहे वह कितना भी पावरफुल अधिकारी हो उसकी मनमानी और गुंडागर्दी नहीं चलेगी इसके साथ ही राजस्व मंत्री ने जिले में राखड के अवैध डंपिंग को लेकर भी अधिकारियों को आड़े हाथ लिया और अधिकारियों पर कई तरह के आरोप लगा डालें राजस्व मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा जिसके बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि
लेकिन जिस तरह से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अधिकारियों को 7 दिन की चेतावनी दी है उससे जिले में प्रशासनिक एवं राजनीतिक सामंजस्य बिगड़ते नजर आ रहा है वहीं नया ट्रांसपोर्ट नगर का विवाद राजनीति में आतंरिक विवाद भी झलक रहा है जिसमें आगे जमकर विरोध होने की संभावना नजर आ रही है