खून से लाल हुआ गरबा का मैदान नव युवकों के गैंग की आपसी रंजिश में 1 की मौत 3 घायल, अपराधिक मामलों में नव युवकों की संख्या में इजाफा
ब्रेकिंग कोरबा कोरबा जिले के बालकों थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 में डांडिया का आयोजन हो रहा था जहां रात लगभग 12:00 बजे एक युवक अमित किरण जोकि स्थानीय पार्षद का भतीजा बताया जा रहा है चाकू से हत्या कर दी गई वही उसके 3 अन्य साथी भी घायल है जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों गुटके युवकों में पुराने मामले की रंजिश के चलते गरबा मैदान में चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें आरोपी युवकों ने जिनकी
संख्या चार से पांच बताई जा रही है घटना को अंजाम दिया है दोनों ही गुट के युवक 17 से 20 वर्ष की आयु के हैं इन दिनों समाज में 17 से 20 वर्ष के युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं तो वही उनको देखकर अन्य भी बिगड़ रहे कुल मिलाकर पिछले दो-तीन सालों में नवयुवक अपराधियों के संख्या में इजाफा हो हुआ है जिसका का कारण है मोबाइल की लत इंटरनेट का इस्तेमाल और नशा, इन दिनों जगह जगह खुलेआम आवासीय परिसरों में छोटे-छोटे गुमटी में नाबालिक सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं कई नाबालिग गांजे की चपेट में भी हैं तो वहीं अन्य नशे की सामग्री भी आसानी से उपलब्ध हो जा रही है छोटे-छोटे रोजगार की आड़ में ठेला घूमती खोलकर अवैध कारोबार किया जा रहा है जिसके चलते नवयुवक अपराध की ओर बढ़ रहे हैं और अपने घर परिवार से भी दूर होते जा रहे हैं जरूरत है समाज को एकजुट होकर नशे की बुराई को खत्म करने की जिससे आने वाले भविष्य में एक सुंदर समाज की तस्वीर देखने को मिले