Netagiri.in—-कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेतमा से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहां रात्रि लगभग 10:00 बजे के पहले नेशनल हाईवे फोरलेन का निर्माण कर रही दिलीप बिल्डकॉन की गाड़ी से बाइक सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है चारों युवक नाबालिक बताए जा रहे हैं जो कि चैत्मा गांव के कुम्हार मोहल्ले के रहने वाले हैं
एक ही मोहल्ले से 4 बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की गाड़ियों से एक्सीडेंट का यह पहला मामला नहीं है पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है बावजूद इसके कंपनी के ड्राइवर बस्तियों से लगे रोड में लापरवाही पूर्वक गाड़ियों को चला रहे हैं और जानमाल का नुकसान पहुंचा रहे हैं फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है और मृतकों की डेड बॉडी उठाने का प्रयास कर रही है लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करने की सूचना मिल रही है