
Netagiri.in—कोरबा जिले में दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवती के सीने पर चाकू जैसे नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है घटना कोतवाली थाना अंतर्गत सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र के के पंप हाउस कालोनी की है बताया जा रहा है कि युवती के मां-बाप काम पर गए हुए थे और उसका भाई भी बाहर गया हुआ था उसी दौरान घर में घुसकर युवती की हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची. घर में खून से लथपथ पड़ी युवती को डायल 112 की टीम मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. मृतका 20 वर्षीय नील कुसुम पन्ना है । जिसके सीने पर ताबड़तोड़ वार किया गया जिससे युवती की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही आरोपी की तलाश तेज की है। इसके लिए पुलिस के खोजी डॉग बाघा की भी मदद ली जा रही है। दिनदहाड़े इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है