Netagiri.in-जिले में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है
प्रथम चरण में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए लगभग दो लाख 95 हजार से अधिक महिलाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया है। विभाग ने इन आवेदनों को सत्यापन किया। इसमें लगभग 18 हजार से अधिक आवेदन ऐसे हैं, जिनका बैंक खाता से आधार लिंक नहीं हुआ है। इस कारण उनके फॉर्म को अपात्र श्रेणी में डाल दिया गया है। हालाकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से आवेदकों को बैंक खाता से आधार का लिंक कराने के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए रविवार को भी जिले
महतारी वंदन योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर रविवार को कोरबा जिले में स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों की सभी शाखाएं खोली गईं। आधार कार्ड नंबर से बैंक खातों को लिंक किया गया। यह कार्य रविवार शाम तक चला। इसके लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
इसके लिए रविवार को भी जिले के भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक ,सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के साथ ही सभी राष्ट्रीयकृत सरकारी व निजी बैंक के लगभग 132 शाखों के दफ्तर खुले रहे इन बैंकों में आधार लिंक करने के लिए महिलाओं की सुबह से ही कतार लगी रही
इंडिया के साथ ही सभी राष्ट्रीयकृत सरकारी व निजी बैंक के लगभग 132 शाखाओं के दफ्तर खुले रहे। इन बैंकों में आधार लिंक कराने के लिए महिलाओं की सुबह से कतार लगी रही। देर शाम तक कर्मचारी आवेदन करने वाले खाताधारकों के खाता से आधार को लिंक करने का काम किया। बताया जा रहा है कि हितग्राहियों को आधार लिंक कराना अनिवार्य किया गया है। आधार लिंक हितग्राहियों के खाते में योजना की राशि जाएगी। इससे अपात्र हुए हितग्राहियों को भी योजना का लाभ मिल सकेगा। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश सरकार विवाहित महिला को हर माह एक हजार रुपए देने की घोषणा की है इसके लिए महिलाओं से प्रक्रिया पूरा करा रही है।
*पहली किश्त का इंतजार*
प्रशासन ने महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वालों की सूची जारी की गई है। यह सूची आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराई गई है। आंगनबाड़ी केंद्रों में नाम देखने हितग्राही पहुंच रहे हैं। इसी के साथ सूची में नाम देखकर हितग्राही काफी उत्साहित हैं। वे अब पहली योजना की पहली किश्त पाने का इंतजार कर रही हैं। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि योजना की प्रथम चरण की पहली किश्त की राशि आठ मार्च को आ सकती है।