WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

वाहनों की जांच तेज , एनएच 130 पर पकड़ा इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, एक आरोपी गिरफ्तार …दूसरे मामले में ₹8 लाख जप्त बांगो पुलिस की कार्यवाही

Netagiri.in–कोरबा। जिले की बांगो पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर के अवैध परिवहन करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसका नाम भैयालाल जाट पिता नाथूलाल जाट बताया गया है जो राजस्थान के भीलवाड़ा जिला अंतर्गत सारंगपुर का रहने वाला है। वह काफी समय से गोपालपुर स्थित आईबीपी परिसर के पास रह रहा था। पिकअप वाहन से डेटोनेटर का परिवहन करते हुए बांगो पुलिस ने उसे रोककर जांच की। पूछताछ करने पर उसके द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। इस मामले में एक्सप्लोसिव एक्ट की धारा 4,5 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

इसी कड़ी में बांगो पुलिस ने

आज दिनांक 16.10.2023 को वाहन चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने महेन्द्र सिंह पिता हवेलीराम, उम्र 63 वर्ष, निवासी दुर्गापुर बंगाल थाना काक्सा जिला वर्धमान (पoबं०) से नगदी रकम 800000.00 (आठ लाख रुपये) को परिवहन करते बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर उक्त रकम को 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है।
इस कार्रवाई में पुलिस थाना प्रभारी मनीष नागर, सहायक उप निरीक्षक सुखलाल सिदार और उनकी टीम ने सक्रियता दिखाई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!