ग्राम सोनबरसा में खरसिया पुलिस की रेड
एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देश अनुसार जिले भर में शराब रेड कार्यवाही की जा रही हैं जिसके तहत अवैध शराब बनाने ,बेचने वालो पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की जा रही है ।इसके तहत सामाजिक स्थानों में शराब खोरी करने वाले पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में खरसिया थाना निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा ग्राम सोनबरसा में अवैध शराब के खिलाफ शराब रेड कार्यवाही की गई । ग्राम सोनबरसा में कच्चा महुआ शराब बनाने वालो पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। इसमें हीरालाल राठिया ,श्याम सुंदर राठिया, रोहिणी राठिया ,उत्तरी बाई राठिया के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक एल एन राठौर,महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर, एवं स्टाफ शामिल रहे