कोरबा
कोरबा: शिव मंदिर में पूजा कर रही युवती पर चाकूबाजी का हमला, युवकों ने फरार होकर दी वारदात को अंजाम
कोरबा। जिले के गेवरा ऊर्जा नगर स्थित बड़े शिव मंदिर में पूजा करने गई युवती पर दो नकाबपोश युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। युवती ने अपने आप को बचाते हुए शोर मचाया, जिससे युवक मौके से फरार हो गए। घटना के बाद युवती को गंभीर हालत में नेहरू शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह घटना दीपका थाना क्षेत्र के बड़े शिव मंदिर गेवरा ऊर्जा नगर की है। जानकारी के अनुसार, युवती अपनी सहेली के साथ शिव मंदिर में पूजा करने आई थी। पूजा के बाद जैसे ही वह स्कूटी चालू करने लगी, तभी दो नकाबपोश युवक पहुंचे और अचानक चाकू से हमला कर दिया। युवती ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया, जिससे युवक मौके से भाग गए।