Netagiri.in 23/1/23—कोरबा जिले के ग्रामीण आदिवासी अंचल के बालक आदिवासी छात्रावास रंगीन मिजाज अधीक्षक के खिलाफ वहां रह रहे बच्चों ने आपत्ति जताई है अधीक्षक की शर्मनाक हरकतों से परेशान बच्चों ने रात में अधीक्षक के साथ एक महिला को देखा तो कमरे के बाहर से ताला बंद कर दिया और रात बीतने के बाद सुबह 112 को फोन करके उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया घटना शनिवार रात की है जब रात 9:30 बजे के लगभग एक महिला अधीक्षक के रूम में प्रवेश की और कई घंटों तक बाहर नहीं निकली अंदर से दरवाजा बंद पाकर बच्चों ने भी फिर बाहर से ताला बंद कर लिया और सुबह होने पर इसकी सूचना 112 को देते हुए दोनों को पुलिस के हवाले किया मामले में महिला के ससुर ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए बहू एवं अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है लेकिन अभी तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है अब जबकि अश्लीलता फैलाने वाले इस मामले में खुद बच्चों ने रंगीन मिजाज अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोला है तो कार्यवाही नहीं होने से बच्चों पर पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों की उदासीनता का कैसा मैसेज जाएगा यह तो प्रशासन ही जाने मामले में सहायक आयुक्त कोरबा माया वारियर बात की गई तो उन्होंने अपने आपको घटना से अनजान होना बताया और दोबारा फोन रिसीव नहीं किया
Related Articles
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस के 27 अधिकारीयों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा का पदक से महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नवाजे जाने की घोषणा
August 14, 2022
*निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निर्वाचन कार्य होंगे संपन्न* *कलेक्टर और एसपी ने एसडीएम, राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की ली बैठक*
March 12, 2024