कोरबा
कोरबा: 162 लावारिस वाहनों की खुली नीलामी आज, थानों में जुटेंगे खरीददार
कोरबा। जिले के पाली और पौड़ी उपरोड़ा अनुभाग के विभिन्न थानों में खड़े 162 लावारिस वाहनों की आज, 29 नवंबर को खुली नीलामी होगी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है।
नीलामी पाली अनुभाग के थाना पाली (68 वाहन), थाना हरदीबाजार (22 वाहन) और पौड़ी उपरोड़ा अनुभाग के थाना बांगो (29 वाहन), थाना पसान (21 वाहन) एवं चौकी कोरबी (22 वाहन) परिसरों में सुबह 11 बजे शुरू होगी। इन थानों में वर्षों से लावारिस वाहन खड़े हैं, जिनका निस्तारण अब नियम एवं शर्तों के तहत किया जाएगा।
इस नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर शामिल हो सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने नीलामी को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्थानीय लोगों और व्यापारियों में इस नीलामी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।