कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार रखने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 देसी कट्टे व कारतूस बरामद

कोरबा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन देसी कट्टे, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में की गई। थाना बांकीमोंगरा की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।
सार्वजनिक स्थान पर फैला रहे थे दहशत
20 अप्रैल को थाना बांकीमोंगरा क्षेत्र के घुड़देवा में आरोपी विकेश गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत और सेवा सागर द्वारा अवैध देसी कट्टा लहराकर आम लोगों में भय फैलाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर तीनों को मौके से गिरफ्तार किया।